जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): इस समय जालंधर से बड़ी खबर आ रही है चार बार पार्षद रहे वार्ड न: 44 के शिरोमणि अकाली दल के पार्षद मनजीत सिंह टीटू ने अपने पार्टी से अपने साथियों सहित इस्तीफा दिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए मनजीत सिंह टीटू ने बताया कि वह करीब 35 वर्ष से शिरोमणि अकाली दल मैं रहकर पार्टी और जनता की सेवा करते आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि जालन्धर के सीनियर अकाली दल के नेताओं से दुखी हो कर में इस्तीफा दे रहा हूँ उन्होंने कहा इस्तीफा की कॉपी सुखबीर सिंह बादल और जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नन को अपना इस्तीफा भेज दिया है। और कुछ दिनों में मनजीत सिंह टीटू कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।







