जालंधर : थाना डिवीजन नंबर तीन के अंतर्गत आते भाई दित सिंह नगर मे चोर दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ा बाइक चुरा कर लेंगे जिसका पता बाईक मालिक को तब पता चला जब कुछ समय बाद घर से बाहर आया तो अपना बाइक गया पाया जानकारी देते हुए महेंद्र पाल सिंह पुत्र सरदारा सिंह निवासी भाई दित सिंह नगर ने बताया कि स्प्लेंडर बाईक कल शाम घर के बाहर खड़ा किया था, लगभग आधे घंटे बाद जब घर के बाहर आए तो देखा उसकी बाइक चोरी है आप को बता दें कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार युवक आते दिखाई दे रहे हैं और जो पहले एक चक्कर लगाते हैं बाद में बाइक चुरा कर ले जाते हैं , इस संबंध में इलाक़े के पुलिस थाना को सूचना दे दी है इस घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए जब थाना प्रभारी से बात करने के लिए फोन किया गया उन से फोन पर सम्पर्क नही हो सका







