जालंधर : देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जालंधर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू का प्रचंड बहुमत से जीतना जरूरी है इस मौक पर जानकारी देते हुए नकोदर हल्का के इंचार्ज गुरजीत सिंह संघेड़ा ने कहा कि 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है। पच्चीस करोड़ लोगों को सरकार ने गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है।उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री, जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि सहित दर्जनों योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति की रफ्तार जारी रहे इसके लिए तीसरी बार भी मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 1 जून को कमल के फूल पर बटन दबाकर रिंकू को सभी मतदाता भारी बहुमत से संसद में भेजने का काम करें क्योंकि स्थिर सरकार ही देश का विकास कर सकती है।