

जालंधर : ऑपरेशन सिंदूर के तहत आचार्य आशु मल्होत्रा ने हमारे चैनल पर ग्रहों की राशियों के चलते जानकारी देते हुए कहा कि 14-15 मई की रात यानि 1.30 ए: एम को मंगल कर्क राशि के 18 डिग्री पर और उसी समय सूर्य मेष से वृषभ में प्रवेश करेंगे और 2.30 ए एम पर गुरू राशि में जाऐंगे मिथुन राशि में और मंगल चंद्र का राशि परिवर्तन दोनों अपनी नीच राशि में और मंगल की डिग्री का जोड़ नौं बन गया अगर अब कुछ पाकिस्तान की तरफ़ से कुछ हुआ तो बता दें कि भारत कुछ बड़ा कर देगा जिससे पाकिस्तान को गहरा नुकसान होगा और 18 मई को राहु कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और केतु सिंह राशि में यानि केतु शनि की उल्टी ऑठवी दृष्टि में और राहु मंगल की आँठवी दृष्टि में ये योग आगजनी और लड़ाई झगड़े को दृशाता है आप को बात दे कि 29 जुलाई 2025 तक दुनिया पर कालसर्प योग होगा तब तक समय सभंलने वाला है








