जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जब नगर निगम कमिश्नर आईएएस गौतम जैन का मंगलवार को जब चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिए जा रहे थे तो रास्ते में रोपड़ के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ के ग्रिल के साथ टकाकर हादसे का शिकार हो गई।बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए और आगे से पूरी तरह से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में निगम कमिश्नर आईएएस गौतम जैन बाल-बाल बच गए और उनको एक अलग गाड़ी में बैठकर पास ही के अस्पताल में ले जाया गया है।







