जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने आम आदमी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑपरेशन लोटस पर बयान पर कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त केजरीवाल गिरफ्तारी के डर से बौखलाये हुए अपनी मानसिकता पूरी तरह गवां बैठे है।उन्होंने कहा कि पहले पंजाब में और अब दिल्ली मे भी ऑपरेशन लोटस का झूठ बोल कर आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह कर रही है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान एक नंबर के झूठे है,अगर सच्चे होते तो पंजाब के ऑपरेशन लोटस वाले मुकदमे में अभी तक कोई नामजद क्यों नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि हर बार केजरीवाल नई मनोहर कहानियां लेकर मीडिया के सामने आते है और वो पहले भी ये बोल चुके हैं तब भी सबूत नहीं दे पाए थे,और ऐसे झूठ वो पिछले कई बार बोल चुके हैं।उन्होंने कहा कि लोटस ऑपरेशन के जरिए आम आदमी पार्टी मुद्दा भटकाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।उन्होंने कहा कि शराब नीति में बड़ा घोटाला हुआ है और केजरीवाल को जनता की अदालत में जवाब देना होगा।उन्होंने कहा कि शराब कंपनियों और वितरकों में संबंध दिल्ली की आबकारी नीति और कट्टर ईमानदारी की कारगुजारी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।उन्होंने कहा कि इन्होंने नीतिगत बात न करके घटिया राजनीति चमकाने के चक्कर में यह भूल गए कि आबकारी नीति में उत्पादक और वितिरक एक नहीं होना चाहिए और इसमें मोनोपॉली नहीं हो सकती है।यह प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का नहीं बल्कि आबकारी विभाग का मामला है।सुशील शर्मा ने कहा कि केजरीवाल की भ्रष्ट नीतियां सारे देश के सामने पहले ही जगजाहिर हो चुकी है और लोग आने वाले लोकसभा चुनावो में आप पार्टी को दरकिनार कर सबक सिखायेगी।