जालन्धर ( एस के वर्मा ): भगवान वाल्मीकि महाराज जी के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभ आरम्भ उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी द्वारा किया गया। इस शुभ मौके पर विधायक हैनरी ने समूह पंजाब वासियों को गुरु पर्व की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की महर्षि वाल्मीक महाराज जी ने संस्कृत में रामायण की रचना की थी जिनकी प्रेरणा उन्हें स्वयं ब्रम्हा जी ने दी थी। उन्होंने कहा महर्षि वाल्मीक का उपदेश सभी धर्मो में माना जाता है और उनके जीवन से सभी को सीख भी मिलती है इसलिए भगवान् वाल्मीकि जी का ज्ञान सभी को दिया जाता है तांकि उससे प्रेरणा लेकर मनुष्य बुरे काम छोड़ कर सतकर्म में मन लगाए। हैनरी ने बताया की धार्मिक ग्रंथों में इस बात का भी उल्लेख है कि महर्षि वाल्मीकि जी के पास बहुत मजबूत ध्यान शक्ति थी एक बार वे ध्यान में ऐसे लीन हुए कि उनके शरीर पर दीमन ने घर बना लिया था. लेकिन इसके बावजूद उनका ध्यान भंग नहीं हुआ। इस दौरान सिटी वाल्मीकि कमेटी के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने विधायक हैनरी को रामायण ग्रन्थ भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में पार्षद निर्मल सिंह निम्मा,पार्षद पति कुलदीप भुल्लर, पूर्व मेयर सुरेश सहगल,पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया,राजेश पदम्, सीनियर कांग्रेसी नेता राजेश भट्टी,पार्षद सुबाष शर्मा,सुबाष सोंधी, अनिल मट्टू, विजय भाटिया,विशाल गिल,बिल्ला भट्टी, बब्बू सिदाना,जोगिंदरपाल शर्मा,आशु,साहिल,रोमी मट्टू,स्वर्णचंद,विक्की सबरवाल,पवन थापर ,डॉ कमल, रवि गिल ,हीरो सबरवाल ,राजकुमार मट्टू,अशोक सबरवाल ,अश्वनी थापर, विजय सबरवाल,विकास तलवाड़,मोनू पटियाल ,तरसेम दत्त,महिंदर सिंह,अमृत टूर,अश्वनी स्याल,सुमित बेरी ,राजवीर संधू,विजय कुमार,हरभजन सिंह,पंकज भट्टी,रमेश थापर,नितीश सहोता,कर्ण खोसला,कर्ण सहोता ,विकास कल्याण,कमल कपूर ,रूबी थापर ,आशु थापर ,सोढ़ी मट्टू ,टिक्कू कल्याण ,आत्मा राम,अशोक कुमार,जोगिन्दर पाल,मंगत राम,मोंटी शर्मा,तरसेम लाल,अमित कल्याण आदि उपस्तिथ थे।