जालंधर : श्री वैष्णो देवी मंदिर खिंगरा गेट श्री दुर्गा मंदिर सुधार सभा की तरफ से 4 मार्च 2024 दिन सोमवार को मूर्ति स्थापना होने के शुभ अवसर पर सभी मूर्तियों को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शुभ मौके पर श्री दुर्गा मंदिर सुधार सभा के प्रधान रमेश वर्मा ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि श्री वैष्णो देवी मंदिर, खिंगरा गेट से मूर्तिया को लेकर पुरे इलाके की परिक्रमा कर इलाका निवासयो को श्री लक्ष्मी नारायण, श्री संतोषी माता, श्री खाटू श्याम जी का दर्शन करावा कर मूर्तियो का सभी इलाका निवासी व लोगो को प्रभू के दर्शन करवाए गए आप को बता दें कि शोभायात्रा का रूट खिंगरा गेट श्री वैष्णो देवी मंदिर से आरंभ कर किला मोहल्ला, भैरो बाजार, माई हीरा गेट, अड्डा टांडा, अड्डा होशियारपूर चौक से होती हुई खिंगरा गेट वैष्णो देवी मंदिर में आकर समाप्त होगी शोभायात्रा निकलने के बाद श्री लक्ष्मी नारायण,श्री संतोषी माता, श्री खाटू श्याम जी की मूर्तियो को विश्राम देकर 2 तारीख को मूर्तियो का पूजन श्री वैष्णो देवी मंदिर के पुजारियों के दोबारा मूर्तियो का पूजन किया जायेगा इस मौके पर सभी इलाकावासियों को श्री दुर्गा मंदिर सुधार सभा के प्रधान रमेश वर्मा ने हार्दिक बधाई दी इस मौके पर श्री सेक्टरी चरणजीत अरोड़ा, किला मोहल्ला बाजार कमेटी चेयरमेन, वाइस प्रधान श्री वैष्णो देवी मंदिर योगराज सेठ, नवीन खन्ना, हजारीलाल पूरी, जीजी लाल पूरी, सुरिंदर नंदा, राजेश मलहोत्रा, बलराज पुरी , राकेश बहल, अनु नेहा सागर, सुषमा वर्मा, दीपका सेठ, रक्षा पूरी, विवा अरोडा, सोनिया खन्ना, आशा बहल, रेनू सेठ, मोहित सेठ, प्रिया सेठ, सुवासी सेठ, सुमन पूरी, पूजा पूरी, शरूती शर्मा, नूरी, भारती मल्होत्रा, सविता नंदा शामिल रहे