


जालंधर : जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने शहीद उधम सिंह जी की जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि हमें अपने देश के महान शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। शहीद उधम सिंह जी का हमारे देश की आजादी में अहम योगदान था। इसी तरह हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का भी हमारे देश की तरक्की में अहम योगदान है। आज देश के लोग डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल को याद करते हैं। उनके कार्यकाल में पंजाब के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं थी, बिना भेदभाव के पंजाब के लिए फंड जारी किए गए थे।
इस मौके पर नवजोत दहिया हल्का इंचार्ज नकोदर, पवन कुमार, डॉ. जसलीन सेठी, विपन कुमार, रविंदर सिंह लाडी, जगदीप सोनू संधर, अश्वनी जंगराल, सुदेश भगत, संजीव दुआ, अरुण रतन, रशपाल जाखू, यशपाल सफारी, ब्रह्म देव सहोता, सतपाल मिक्का, विक्की अबादपुरा, टोनू जिंदल, अनिल कुमार, कीमती सैनी, यशपाल, रमेश, वरिंदर कुमार, मनीष पाहवा, अशोक खन्ना, भारत भूषण, आलम चुगिट्टी, करण सुमन मौजूद थे।






