जालंधर : शहर के महानगर में चोरी, छीना झपटी और मारपीट की घटनाएं आये दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस घटना को रोकने के लिए पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जानकारी देते हुए भल्ला एलईडी के मालिक सुनील भल्ला आज अपनी एक्टिवा से सिविल अस्पताल में किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। भल्ला ने अपनी एक्टिवा सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर अस्पताल में दाखिल अपने रिश्तेदार से मिलने गए, पीछे से किसी ने उनकी एक्टिवा चोरी कर ली।सुनील भल्ला ने बताया कि उनकी एक्टिवा नंबर पी बी-08-डी यू-6670 है। जो सिविल अस्पताल से चोरी हुई है। उन्होंने कहा है कि शहर में दोपहिया चोरी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ गई हैं।सुनील भल्ला ने कहा है कि उन्होंने अपनी एक्टिवा इमरजैंसी के बाहर खड़ा किया था। जब वे अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस आए तो देखा एक्टिवा वहां नहीं है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
भगतसिंह चौक के पास स्थित भल्ला एलईडी के मालिक की हुई एक्टिवा सिविल अस्पताल से चोरी
previous post