जालंधर : नगर निगम चुनावों में जालंधर नॉर्थ के वार्ड नं 26 से कांग्रेस प्रत्याशी ने आज अपने हल्का के अलग अलग क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार चुनाव प्रचार किया जिसमें उनको इलाका निवासियों का भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने अपने परिवारों सदस्यों, रिश्तेदारों तथा समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।चुनाव प्रचार दौरान उन्होंने विकास तलवाड़ ने कहा कि जनता भाजपा,आम आदमी पार्टी से त्रस्त है, जिससे सभी 85 वार्ड से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजा के फूल का बटन दबाकर विकास तलवाड़ को पार्षद बनाना है। कांग्रेस प्रत्याशी विकास तलवाड़ ने कहा कि इलाके के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से वार्ड-26 को भारी मतों से जीतेंगे।