जालन्धर ( एस के वर्मा ): नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम लगातार शहर के महानगर में करवाई करती दिखाई दे रही है। आज निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने पुलिस लाइन और पुराने पासपोर्ट ऑफिस के पास निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही 3 वर्कशॉप को सील कर दिया है। यह कार्रवाई निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर की गई है। निगम कमिश्नर को शिकायत मिली थी कि यह वर्कशॉप अवैध रूप से बनाई जा रही है। जिसके बाद कमिश्नर ने नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा था, लेकिन मालिक ने निर्माण कार्य जारी रखा। जिसके बाद आज एटीपी ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए इन्हें सील कर दिया।मामले की जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव ने बताया कि निगम कमिश्नर के आदेशों पर वह दुकानों को सील करने के लिए पहुंचे थे।निगम ने फगवाड़ा गेट में बन रहे करीब 100 दुकानों वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिकों को भी नोटिस जारी किया है। बता दें कि इस कॉम्प्लेक्स की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने काम को रुकवाया हुआ था। लेकिन कॉम्प्लेक्स के मालिकों ने अचानक चुपचाप दोबारा फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत दोबारा निगम कमिश्नर के पास पहुंची। इसी के तहत फिर से इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है।







