जालंधर ( एस के वर्मा ): द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने दिवाली के शुभ दिन को ध्यान में रखते हुए अविनाश चोपड़ा से मां लक्ष्मी 2023 का कैलेंडर रिलीज करवाया। इस मौके पर अविनाश चोपड़ा ने दीपावली की बधाई दी और फोटोग्राफी में बदलाव के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि समय के साथ फोटोग्राफी में काफी बदलाव हुए हैं। प्रधान रमेश गाबा और महासचिव रमेश हैप्पी ने कहा कि दिवाली पास आते ही प्रदूषण भी काफी ज्यादा हो जाता है। प्रदूषण र्सिफ मनुष्य के लिए नहीं बल्कि पशु पक्षी के लिए भी काफी हानिकारक होता हैं। ऐसे में इस दिवाली आप भी ईको फ्रेंडली अर्थात प्रदूषण मुक्त दिवाली सेलिब्रेट करे। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गाबा, महासचिव रमेश हैप्पी, पूर्व प्रधान सुरिंदर बेरी,पूर्व प्रधान राजेश थापा, ऋषि शर्मा, सुनील ढींगरा, संजीव हैप्पी, सुरिंदर कुमार,हरीश कुमार आदि मौजूद थे।







