धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर मनाया जाता है यह त्यौहार माँ लक्ष्मी और कुबेर जी के साथ जुड़ा माना जाता है इस वर्ष ये त्योहार 29 अकतुबर को मनाया जाऐगा इस दिन अगर यह वस्तुओं को खरीद ली जाऐ तो माँ लक्ष्मी और कुबेर जी का आशिर्वाद मिलता है इस दिन सोना, चाँदी, बर्तन, कपड़े, घर के लिए दीपावली के लिए साज सजा का सामान चाँदी के माँ लक्ष्मी जी के चरण पादुका खरीदने चाहिए ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और इस दिन रात के समय 7 बजे एक पीतल के कलश में 101 रूपए के सिक्के साथ में चावल बादाम डालकर रख ले घर के मंदिर में बाद में यह सिक्के घर की तिजोरी में रख लो माँ लक्ष्मी जी स्थिर हो जाऐगी ।
आशु मल्होत्रा लाल किताब और वास्तु विशेषज्ञ