जालंधर ( एस के वर्मा ): अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने पंजाब निर्माण प्रोग्राम 2021-22 अधीन जिले में करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और पूरे हो चुके कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशि में से जो राशि प्रयोग नहीं की गई उसे ब्याज सहित तत्काल राजकोष में जमा करने को भी कहा।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय जिला स्तरीय परिसर में बैठक के दौरान पंजाब निर्माण कार्यक्रम 2021-22 के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे और पूरे हो चुके विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पूरे हो चुके विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में तत्काल जमा करवाया जाए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि कार्यों की गति तेज की जाए ताकि कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके। इस दौरान उन्होंने योजना विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान जारी की गई राशि से ब्याज सहित अप्रयुक्त राशि को तत्काल राजकोष में जमा करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बीच उन्होंने अनटाइड (अनटाइड फंड) सीएम/एफएम 2021-22 के तहत किए गए विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर डिप्टी ईएसए अरूण महाजन, नगर निगम/परिषदों के कार्यकारी अधिकारी एवं सभी बीडीपीओ उपस्थित थे।