जालंधर : पंजाबी दिंवगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह जालंधर में जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला के तहत मार्च निकालेंगे। इंसाफ के लिए जालंधर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर यात्रा निकाली जाएगी। 5 मार्च को फिल्लौर के बड़ा पिंड और रुड़का कलां से इसकी शुरुआत होगी। बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वह इस यात्रा में सिद्धू को इंसाफ के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों। उन्होंने कहा है कि जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला के लिए आपके पास आ रहे हैं। बलकौर ने कहा कि जालंधर में चुनाव चल रहा है और सरकार आपके घर द्वार पर है। वैसे तो वह हर रविवार को इंसाफ के लिए अपील करते हैं, लेकिन 5 मई को वह भी अपनी जस्टिस सिद्धू मूसेवाला की गुहार लेकर आपके पास आ रहे हैं। आप सभी से विनती है कि बताए गए शेड्यूल के अनुसार मार्च में शामिल हों, वहां पर सभी इस मसले पर बात करेंगे।







