जालंधर :शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के तरफ जाते टांडा रोड फाटक के पास बड़ा शराब का ठेका खोले जाने पर का विरोध किया गया जिसमे महन्त बंसी दास जी जो 20 सन्तो को लेकर उस रोष बैठक में पहुंच कर पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए जिसने देवी तलाब मन्दिर के नजदीक जो सरकार की तरफ से मन्दिर मार्ग घोषित किया हुआ है उस पर शराब का ठेका खोल कर सरेआम सनातन धर्म की महिमा को चोट पहुंचाई है यह पंजाब का सन्त समाज बर्दास्त नही करेगा ।इस रोष बैठक को सम्बोधित करते हुऐ किशन लाल शर्मा जो पंडित दीनदयाल स्मृति मंच के अध्यक्ष है उन्होंने कहा कि मंदिर मार्ग पर ए पी जे स्कूल, सत्यनारायण मन्दिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, हनुमान चोंक में हनुमान मन्दिर, गौ शाला,सिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तलाब मन्दिर, दोआबा कॉलेज इत्यादि होने के बाबजूद इस मन्दिर मार्ग पर शराब का ठेका और आहता तक खोल कर मन्दिर में आने वाले भक्तों को शर्मसार किया यह हिदू समाज कभी भी बर्दाश्त नही करेगा इस बैठक की अध्यक्षता करते हुये राजेश विज महामंत्री श्री देवी तलाब मन्दिर ने कहा कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु मन्दिर में दर्शनों के लिये आते हैं और रेलवे फाटक बंद होने पर कई कई बार फाटक बहुत देर बन्द रहता है और माताये बहने फाटक के दोनों ओर फाटक खुलने के इंतजार में इन शराब पीने वालों के हुड़दंग बाजी से आहत होगी सरकार को यह ठेका बन्द कर देना चाहिए, उन्होंने कहा कि अभो चुनावों में पंजाब के मुख्यमंत्री ओर कई मंत्रीओ ने मन्दिर में माथा टेक कर मन्दिर की मर्यादा को कायम रखने का प्रण लिया था अब यह शराब का ठेका सरकार ने खोल कर मन्दिर की मर्यादा तार तार कर दी
इस मौक पर मोहित शर्मा ने कहा की नार्थ इंडिया का शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर शराब के ठेके खुलना बहुत गलत बात है इस लिए हम सभी सनातन धर्म के लोगो को मिलकर इस आवाज मे बढ़ चढ़ कर सहयोग देना बहुत जरुरी है मैंने पहले भी राजेश विज से सपर्क मे बात की थी कीशक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर से सनातन धर्म आवाज निकलनी चाहिए की इस मामले को लेकर सभी इकठे हों और सभी सनातन लोग माँ शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर इस इकठे होकर उस का विरोध किया जा सके इस मौक पर राजेश विज ने कहा कल 29 मई सोमवार को सुबह 11 बजे शहर की धर्मिक संस्थाय,मन्दिर कमेटियां के सभी सदस्य जिलाधीश को मांग पत्र देने के लिऐ जिलाधीश आफिस पहुंचे इस बैठक मे दयाल वर्मा,मोहित शर्मा, राघव सहगल, राकेश सोनू,राजेश विज ,जसवीर बग्गा, शाम शर्मा, डॉक्टर विनीत शर्मा, हैप्पी शर्मा, गुरप्रीत विकी,पुष्पिंदर, किरण दिप सिंह रन्धावा, सतवंत सिंह,नवीन भल्ला,सुरेश कालिया,राघव ज्योति,विशाल शर्मा, शेखर, सनी शर्मा, सरदार तरलोचन सिंह, अविमन्यु घई, सरदार जोरावर सिंह इत्यादि उपस्थिति थे