जालंधर : मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान मुस्लिम समाज की बुलंद आवाज़ वा मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा नईम खान एडवोकेट ने अपने सैकड़ो साथियों सहित कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की पूर्व मुख्यमंत्री जनाब चरणजीत सिंह चन्नी ने फूल माला पहना कर उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया पार्टी ज्वाइन करने के बाद पार्टी की तरफ से नईम खान जी को कोऑर्डिनेटर वा पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी जी ने अपना ओ. एस. डी नियुक्त किया वा चन्नी जी ने श्री खान के जालंधर के सभी 9 विधानसभा हलकों से आए हुए समर्थकों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और कहा की लोकसभा में मुस्लिम समाज की आवाज को वह मजबूती के साथ उठाएंगे और समाज को आ रही सभी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेंगे नईम खान ने अपने भाषण में कहा की कांग्रेस पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है जो सभी धर्मो का सम्मान करती है और देश वा संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है इस लिए हमारा फर्ज है की हम कांग्रेस पार्टी को वोट देकर चरणजीत सिंह चन्नी को जिताएं वा राहुल गांधी जैसे पड़े लिखे बड़ी सोच रखने वाले सच्चे इंसान को अपने देश का प्रधानमंत्री बनाए। खान ने कहा की जल्द ही आप वा दूसरी पार्टियों में से मुस्लिम समाज के लोगों को वापिस कांग्रेस पार्टी में लाया जाएगा।
नईम खान ने कहा की आम आदमी पार्टी की तरफ से जो वादे किए गए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया सरकार को बार बार प्रेस के माध्यम से वा लिखित पत्रों के जरिए माइनॉरिटी कमीशन, गुज्जर भलाई बोर्ड ,पंजाब वक्फ बोर्ड, मुस्लिम डेवलेपमेंट एंड वेलफेयर बोर्ड, अल्पसंख्यक स्लाहकर कमेटी टू मुख्यमंत्री, ओ एस डी टू सी एम अलपसंख्यक समाज से एक व्यक्ति वा जालंधर ईदगाह की डेवलेपमेंट आदि की बार बार मांग करने के बाद भी सरकार की तरफ से तकरीबन दो साल बीत जाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण उन्होंने कहा की सरकार मुस्लिम ही नही बल्कि पूरे अलपसंख्यक समाज के मुद्दों पर गंभीर नहीं है इस लिए उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा है और जो लोग आप में काम कर रहे है उनसे अपील की है की वह भी पार्टी मैं रह कर दरी बिछाने का काम न करे और कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की ताकि अलपसंख्यक समाज का भला हो सके मुस्लिम संगठन पंजाब के चेयरमैन वा रणनीतिकार जनाब सय्यद अली साहब तथा जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान ने पूर्व मुख्यमंत्री वा लोकसभा उम्मीदवार जनाब चरणजीत सिंह चन्नी जी का सम्मान किया वा आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा की आने वाले चुनाव से पहले एक मज़बूत रणनीति तैयार की जाएगी और कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई जाएगी इस मौके पर संगठन के उप प्रधान मोबीन अहमद साहब, सचिव सरफराज खान, कैशियर जब्बार खान साहब ,पीर आदिल शाह, संगठन के युवा प्रधान मोहम्मद सिकन्दर,सचिव ताहिर हुसैन, सह सचिव वसीम अकरम, सचिव हाफिज एहसान, मोहम्मद अली जी, अब्दुल खान , सकील अहमद साहब, अनीस अहमद साहब, तस्लीम अंसारी , शेख़ मुख्तियार , हाफिज अशफ़ाक, मंज़र आलम , हैदर अली, एहसान , अरमान , वसीम खान , साजिद सलमानी, शहजाद अल्वी,वसीम अल्वी , जुल्फिकार खान, सकील खान , अरमान खान ,खलील , अरशद,सरफराज, हामिद खान , ऑन मोहम्मद, जाबिर खान, प्रधान हाजी आलमगीर गुज्जर,ड्रोली, रहमत अली गुज्जर, मस्कीन अली गुज्जर , सद्दाम अली गुज्जर, शहजाद , अली, इमरान खान , सलमान खान , शाहिद सलमानी, नईम ऑप्टिकल, कामिल अल्वी, राशिद, मसूद, अजहर, महमूद, महबूब अंसारी , एहसानुल हक़, नवाव मालिक, असलम खान , राजू बनारसी , इब्राहिम, अनवर , आफताब आलम , साहिल मंज़र, अब्दुल हकीम , अजमल, हाफिज सलीम साहब, राशिद खान, आदि सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की।







