

जालंधर : राम नगर में श्री गुलशन सोढ़ी इनचार्ज वार्ड नंबर 81 की अगुआई में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जालंधर के सांसद श्री चरणजीत सिंह चनी और उनके साथ जालंधर नोर्थ हलके के विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा विशेष रूप से उपस्थित हुए । गुलशन सोढ़ी और भूतपूर्व पार्षद और सीनियर कांग्रेसी नेता ज्ञान चंद ने दोनों नेताओं को बुके देकर उनका स्वागत किया उन्होंने सांसद चनी को बताया कि राम नगर और गांधी कैंप जो कि दो रेलवे लाइनों, जालंधर अमृतसर और जालंधर फिरोजपुर से घिरा हुआ है उन्होंने आगे बताया कि जालंधर अमृतसर रेलवे फाटक कई कई घंटे बंद रहता है जिससे मुहल्ले के लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और एक दो हादसे भी इसी कारण हो चुके हैं । टीम गुलशन सोढ़ी ने ऐम पी. साहब को बताया कि हमारी समस्या का समाधान निकाला जाए और उन्होंने एक अंडर ब्रिज बनाने की माँग की । सांसद चरणजीत सिंह चनी ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे भारी बहुमत से जिता के संसद में भेजा है और अब मेरा भी यह फ़र्ज़ बनता है कि आपसे किये हुए वादों को पूरा करूँ और उन्होंने इलाक़े के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी रेल मंत्रालय से बात चल रही है शीघ्र ही इसका समाधान निकाला जाएगा ।इस सभा के दौरान गुलशन सोढ़ी के नेतृत्व मे भरोसा जताते हुए वार्ड के भाजपा के अनुसूचित जाति सैल के अध्यक्ष अमन जस्सी, अशोक जस्सी, राज कुमार विरदी, पवन कुमार और अन्य साथियों ने चनी साहिब और बावा हैनरी की मौजूदगी में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी को जवाईन किया । बावा हैनरी ने उन सभी का कांग्रेस पार्टी में आने पर स्वागत किया ।इस मौक़े पर कौंसलर नीरज जसल, अशोक हाड़ा, ईश, पाली सोढ़ी, बूटी राम, विपन कुमार, पृदीप कुमार, सुखा सोढी, सोहन लाल , मिंटू सोढ़ी और संदीप सोढ़ी भी उपस्थित रहे ।आख़िर में गुलशन सोढ़ी की ओर से आये हुए मुहल्ला निवासियों का धन्यवाद किया गया ।










