

जालंधर : नॉर्थ हल्का थाना क्षेत्र आठ ने कासो ऑपरेशन चलाया गया। भारी पुलिस फोर्स के साथ ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा, एडीसीपी सिटी वन मैडम आकर्षि जैन मौके, एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया पर पहुंचे इस इलाके में पहले भी कई बार पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा चुका है। इस दौरान कुछ तस्करों के खिलाफ पहले पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा चुकी है। जिसके बाद आज पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों की लिस्ट जारी की गई। जिसके बाद उक्त लिस्ट को साथ लेकर पुलिस द्वारा संदिग्ध घरों में तालाशी ली जा रही है।एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने अलग-अलग संदिग्ध जगहों पर तालाशी ली जा रही है। इसी के तहत आज ज्वाइंट सीपी, एडीसीपी-1 के साथ मिलकर आज कुछ घरों की तालाशी ली गई।
इस मौक पर थाना क्षेत्र आठ प्रभारी यादविंदर सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर और पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध इलाकों में तस्करों के खिलाफ की गई है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आठ यादविंदर सिंह ने कहा कि मौक पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकल बिना नंबर के बरामद भी किए गए










