

जालंधर : इस दीवाली पर अस्थायी पटाखा मार्किट के लिए दो स्थान निर्धारित किए गए,जिसमें चारा मंडी लंबा पिंड और लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड,में अस्थाई पटाखा मार्किट लगाई जाएगी इस अवसर पर आज पटाखा व्यापारियों की तरफ से खालसा कॉलेज सीनियर सेकंडरी स्कूल की ग्राउंड में भूमि पूजन कर झंडा रस्म की गई इस मौक पर जानकारी देते हुए राणा ने कहा कि इस साल वहां निर्माण और नवीनीकरण कार्य के कारण मार्किट नहीं लगायी जा सकती। उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिश्नर द्वारा उपयुक्त स्थानों की व्यवहार्यता जांच के बाद रिपोर्ट पेश की गई। जिसको मुख्य रखते हुए चारा मंडी लंबा पिंड और लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड चयन किया गया।आप को बता दें कि राणा ने बताया जो पटाखा मार्किट लग रही है वो इस ग्राउंड में छोटी मार्किट बन पटाखा व्यापारी अपना पटाखा आसानी से बेच सकेंगे आप को बता दें कि पटाखा व्यापारियों में बहुत खुशी की लहर चल रही है इस खुशी के मौक पर पटाखा व्यापारियों ने डिप्टी कमिश्नर पुलिस कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर का धन्यवाद किया इस मौक पर हर्ष वर्मा, आशीष गोयल, वैद राज, अमृत पाल सिंह, रंजीत अग्रवाल,रिंकू, बिट्टू, आशु, अमरिंदर सिंह, वासु, समीर सुरी,मां, पारस, देव वर्मा, अमन,कुणाल, तनवीर व अन्य पटाखा व्यापारियों उपस्थित रहे










