मानसा : पंजाबी दिवगंत सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने के लिए आज नवजोत सिंह सिद्धू गांव मूसेवाला पहुंचे। जहां उन्होने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद नवजोत सिद्धू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मूसेवाला की सुरक्षा में की गई कमी पर सवाल उठाए गए इसी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सिक्योरिटी घटाने पर सवाल उठाए। वहीं नवजोत सिद्धू ने जेल के अंदर गैंगस्टरों के पास चल रहे फोन को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं सिद्धू ने सीएम भगवंत मान का नाम लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए है।सिद्धू ने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मूसेवाला की मौत को आज एक साल हो गया है। लेकिन अभी तक उनके पिता बलकौर सिंह से पूछकर पर्चा दर्ज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पिता आज भी अपने बेटे के इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है सिद्धू ने बिना नाम लिए गैंगस्टर के जेल के अंदर से हुए इंटव्यू को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए है।वहीं दूसरी ओर जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले मूसेवाला के पिता ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने ऐलान किया है कि वह जालंधर में गली-गली घूमकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। मूसेवाला के पिता ने सरकार पर आरोप लगाते कहा कि जब वो विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे थे, तो पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा था कि 20 मार्च के बाद उनकी मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करवाएंगे लेकिन अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया। मंत्रियों पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे सिद्धू के प्रति सरकार ने जो नीति अपनाई है उसकी सारी सच्चाई वो घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाएंगे।
मूसेवाला गांव : सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने के लिए आज पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू
previous post