जालंधर : रुद्र सेना संगठन के उपचेयरमैन मोहित शर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि चाइना डोर खरीदने वाले अपने शौक और बेचने वाले चंद रुपयों की खातिर दूसरों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। चाइनीज डोर के कारण पिछले कई दिनों से कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जहां इस डोर की चपेट में आने वाले व्यक्ति को गंभीर नुक्सान होता है वहीं बेजुबान पक्षियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। चाइनीज डोर शरीर के अंगों को काटने में तेजधार का काम ही नहीं करती, बल्कि इसमें बिजली का करंट भी दौड़ता है। पतंग उड़ाते समय यह डोर बिजली की तारों को छू ले तो डोर पकड़ने वाले को जोरदार झटका भी लगता है। पंजाब सरकार प्लास्टिक डोर को बनाने वाले, बेचने वाले व खरीदकर उससे पतंगबाजी करने वालों को सख्त से सख्त सजा दें। सरकार द्वारा गैर जमानती धाराओं के तहत प्लास्टिक डोर बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो तो जिंदगी की डोर कटने से बच जाएगी। आप सभी को अपील है कि वह अपने बच्चों को प्लास्टिक डोर से पतंग उड़ाने से मना करें अगर आज हम अपने बच्चों को समझाएंगे, तभी वह अपने दोस्तों को भी प्लास्टिक डोर के खिलाफ जागरूक करेंगे।