जालंधर : दुनिया भर के देशों को ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया करवाने वाली कंपनी ‘रेडिंग्टन’ लिमिटेड के चैनल पार्टनर ‘विमको इंटरनेशनल’ ने शहर के एक होटल में इंडस्ट्रियल और कमर्शियल मीट का आयोजन किया। इसमें जालंधर के जाने-माने कॉलोनाइजर और एसएमई ने हिस्सा लिया। मीट के दौरान कंपनी के ऑनर्स और स्पेशलिस्ट ने सोलर ऊर्जा से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया। मौजूदा परिपेक्ष में सोलर ऊर्जा दुनिया भर के देशों के लिए समय की मुख्य मांग है, इस बारे में भी उन्होंने लोगों को जागरूक किया।मीट की शुरुआत में ‘विमको सोलर’ के जालंधर यूनिट के प्रमुख पवन बस्सी और दविंदर अरोड़ा ने वहां उपस्थित कंपनी के मालिक और गणमान्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर ‘रेडिंग्टन’ लिमिटेड के सीनियर मैनेजर फनी शशांक ने कहा कि सोलर ऊर्जा दुनिया भर के देशों के लिए समय की मुख्य मांग है। इस क्षेत्र को और विकसित करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। आने वाले समय में इस के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति आने वाली है।’विमको इंटरनेशनल’ की मालिक पल्लवी सिंह विज ने कंपनी के अब तक के सफर के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी न केवल ऑस्ट्रेलिया, बल्कि भारत के अलग-अलग राज्यों में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान डाल रही है। मीत के आखिर में कंपनी के मालिक राघव विज ने वहां उपस्थित गणमानों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही साथ उन्होंने कंपनी की ओर से सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में मुहैया करवाई जा रही सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की भी पुरजोर अपील की।इस मौके पर विमल विज, अनिल विज, सुशील विज, वी.के. भंडारी, नरेश बुधिया, संजम गुप्ता, राहुल विज, जैब सिंह, डा. हर्षित सोनी, रमेश वोहरा और राहुल तिवारी के अलावा रविंदर धीर, अरुण ओबेरॉय अशोक अरोड़ा, अनूप सहगल, योगेश मल्होत्रा और रोहित गुप्ता भी खासतौर तौर पर उपस्थित रहे।