फतेहगढ़ साहिब ( व्यूरो ): बीते दिनों में जीटी रोड मुख्य मार्ग पर गत दिवस गांव राजेंद्र गढ़ के नजदीक एक सेब से भरे ट्रक के बाद राहगीरों व नजदीकी गांवों के लोगों ने ट्रक में फंसे चालक को निकालने की बजाय सेब की पेटियों को लूट लिया था। इस पर बड़ाली आला सिंह पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं आज पंजाब के व्यापारी व ट्रांसपोर्टर राजविंदर सिंह और गुरप्रीत बैदवान आगे आए जिन्होंने ट्रक चालक का सारा खर्चा उठाने का जिम्मा अपने सिर लिया।इ स दौरान उन्होंने कश्मीर के व्यापारी को पंजाब बुलाकर 9 लाख 12 हजार रुपए का चैक सौंपी नुकसान की भरपाई की। मौकेे पर मौजूद चश्मदीद धरमजीत सिंह जलवेड़ा, गुरप्रीत सिंह पंजोली व दविंदर सिंह ने बताया कि बीएमडब्ल्यू और फॉर्चूनर तक से निकलकर लोग सेब लूटने लगे। उन्होंने बताया कि यह वही गांव है यहां करीब 18 साल पहले एक रेल हादसा रात को हुआ था और लोगों ने 100 के ऊपर ट्रैक्टर लाकर रौशनी कर दी थी और लगातार लंगर चलता रहा था। लेकिन आज उन्ही पंजाबी लोगों ने शर्मशार कर दिया।