









जालंधर : वार्ड के विकास कार्यों का मसौदा बनाने व वार्ड संवारने में पार्षद का बहुत बड़ा योगदान होता है। उसी योगदान में वार्ड-26 को संवारने में पार्षद विकास तलवाड़ अपनी अहम भूमिका को बाखूबी अंजाम देते नजर आ रहे है। जानकारी देते हुए पार्षद विकास तलवाड़ ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत आते क्षेत्र अटारी बाजार, गली मोहल्लों में पिछले कुछ दिनों से सीवरेज की समस्या बहुत आ रही थी। इस समस्या सबंधी जब बाजार कमेटी, मोहल्ला निवासीयो ने पार्षद विकास तलवाड़ को समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने तुरन्त छोटी सुपर सक्शन मशीन लगवाकर मेन सीवरेज की सफाई करवाई।इस मौके उपस्थित पार्षद विकास तलवाड़ का कहना है कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सुपर सक्शन मशीन से मेन सीवरेज की सफाई करवा दी गई है। अब सीवरेज की समस्या से भी लोगों को निजात मिल सकेगी।इसी के साथ अटारी बाजार कमेटी की सभी दुकानदारों को पार्षद विकास तलवाड़ ने अपील की है कि आप सभी दुकानदार भाई अपने दुकान की सफाई कर कूड़ा करकट, प्लास्टिक लिफाफे, प्लास्टिक रस्सियों को नालियों में मत फेंके आप सभी कूड़ा करकट को इकठ्ठा कर एक साइड पर रख दें ताकि बाजार में आ रही नगर निगम की रेहड़ी पर कूड़ा करकट को इकठ्ठा कर आसानी से उठा सके जिस से आप के बाजार में सफाई दिखाई दे सके और कूड़ा करकट सीवरेज में ना जा सके