जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने प्रदेश मेडिकल सैल कन्वीनर डॉ नरेश चौहान से विचार विर्मश करके डॉ पवन वशिष्ट को भाजपा जिला मेडिकल सेल का कन्वीनर और संजय सहगल को को- कन्वीनर नियुक्त किया है।इस अवसर पर सुशील शर्मा ने इन नियुक्तियों पर हार्दिक मुबारकबाद दी है।उन्होंने कहा कि इनकी नियुक्ति से भाजपा मेडिकल क्षेत्र में और ज्यादा मजबूत होगी और आने वाले समय में इनके माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों को आगामी लोकसभा चुनावों में जन जन तक लेकर जायेंगे।डॉ पवन वशिष्ट और संजय सहगल ने अपनी नियुक्तियों पर भाजपा हाईकमान का धन्यवाद किया है।इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर,पंजाब मेडिकल सेल के कार्यकारिणी सदस्य सनप्रीत शर्मा,जिला भाजपा स्पोक्समैन सन्नी शर्मा,जिला ऑफिस इंचार्ज गोपाल किशन सोनी,कैशियर हितेश स्याल उपस्थित रहे।