जालंधर: नगर निगम चुनाव से पहले इधर उधर पार्टियों में शामिल हो रहे दल बदलुओं से पार्टी कार्यकर्ता खुश नहीं और परेशान हैं। सभी पार्टी के अंदर भी दूसरे दलो के नेताओं की बढ़ती आमद से नगर निगम चुनाव में खुद के साइड लाइन कर दिए जाने की आशंका को लेकर नेता व कार्यकर्ता चिंतित दिखाई देने लगे हैं। इन सभी पार्टियों के कार्यकताओं का मानना है कि इन दल बदलुओं का अपनी पार्टी छोड़ की विचारधारा से कोई संबंध नहीं है। वे सिर्फ अपने राजनैतिक हितों के संरक्षण व पूर्ति के लिए हमारी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। उनका यह भी कहना है चाहे कांग्रेस, भाजपा, अकाली पार्टी , आम आदमी पार्टी का कोई भी सक्रिय कार्यकर्त्ता चूहों और मेंढकों का पार्टी में स्वागत करने का इरादा नहीं रखते।नगर निगम चुनाव लड़ने की चाह के चलते ही दूसरे दलों के कई नेता इधर उधर पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। शहर की राजनीति में रूचि रखने वालों का मानना है कि अगर इधर उधर पार्टियों में शामिल में यूं ही चलता रहा तो इन चुनावों में खुद अपनी हार का कारण बन सकती है। बता दें कि नगर निगम चुनाव से पहले हाल ही में कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने थोक के भाव में अपनी-अपनी पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है