जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए 05 नवंबर तक भ्रष्टाचार का विरोध करे,देश के प्रति वचनबद्ध रहे, Say no to corruption,commit to the Nation थीम पर विजिलेंस जागरूकता सप्ताह अधीन विजिलेंस ब्यूरो यूनिट जालंधर द्वारा ‘तहत सत्यम इंस्टीट्यूट प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नकोदर, जालंधर ने एक सैमीनार आयोजित किया।इस अवसर पर डी.एस.पी विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज जतिंदरजीत सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण अबरोल ने भ्रष्टाचार बढ़ने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की और विजिलेंस ब्यूरो की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत मांगता है, अपने अधिकारों का दुरुपयोग करता है या सरकारी कार्यों में धोखाधड़ी करता है तो इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 और वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर एवं एंटी करप्शन एक्शन लाइन व्हाट्सएप नंबर 95012-00200 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस मौके पर उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और विजिलेंस ब्यूरो को सहयोग देने की भी अपील की।इस अवसर पर बाबा जीवन सिंह वेलफेयर यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति कल्याण ने संस्थान के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार समाप्त करने की शपथ दिलाई गई ।