जालन्धर ( एम के शर्मा ): वार्ड नं:66 के इंचार्ज व जिला कांग्रेस पार्टी के उपप्रधान बब्बू सिडाना ने अपने मुख्य कार्यलय में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट संदीप वर्मा को माँ की चुनरी भेट कर हार्दिक बधाई दी इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी साहिल सेठी भी मजूद रहे इस शुभ अवसर पर बब्बू सिडाना,साहिल सेठी ने कहा कि
पहले समाचारों का एकतरफा संचार हुआ करता था, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के विकास से समाचारों का संचार बहुआयामी हो गया है।उन्होंने कहा था कि पहले समाचारों का एकतरफा संचार हुआ करता था, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के विकास से समाचारों का संचार बहुआयामी हो गया है।डिजिटल मीडिया के कारण गांव का छोटा सा समाचार भी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाता है।इस मौके पर रॉकी, यशपाल,रजनीश,विनय मजूद रहे







