जालंधर ( एस के वर्मा ): बाबू लाभ सिंह नगर में करवाए जा रहे भगवती जागरण में उस समय अफरातफरी मच गई, जब जागरण में दो असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा जागरण बंद करने को लेकर तेजधार हथियार लहराए गए। दोनों शरारती नौजवान हथियार लहरा कर जागरण बंद कराने की कोशिश कर रहे थे एवं गाली गलौज कर रहे थे। इस मामले को लेकर जिला भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत अमरी ने पंजाब सरकार पर निशाने साधे है शर्मनाक घटना की निंदा करते हुए जिला भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत अमरी ने बताया कि इस घटना से स्पष्ट होता है कि पंजाब में सरकार और कानून व्यवस्था के नाम की कोई चीज नहीं है। लोग परिवारिक समारोह में भी डरकर भाग ले रहे है और अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में पंजाब के लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। एक तरफ अमृतसर में एनआरआई परिवार के निजी समारोह में सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला गया। वहीं दूसरी तरफ जालंधर में भगवती जागरण में तलवारे चलाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार सो रही है और अपराधी बेखौफ धूम रहे है। अमरजीत अमरी ने कहा कि सरकार की नाकामी अब प्रदेश के हर शहर में नज़र आने लगी है और लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। अमरी के मुताबिक पूरी भाजपा इस घटना की कड़ी निंदा करती है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करती है।