“लोकसभा चुनाव-2024″19 प्रकार की मंजूरियां लेने हेतु जिला एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर मंजूरी सैल स्थापित

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा रैलियां, समारोह, चुनाव दफ्तर स्थापित करने, मीटिंग आयोजित करने, लाउड स्पीकर, हैलीकॉप्टर आदि का उपयोग सहित 19 प्रकार की मंजूरी देने के लिए जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर प्रवानगी सैल स्थापित किया गए है।जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी -कम- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर “प्रमिशन सैल” जिला प्रशासकीय परिसर के कमरा नंबर 22, एम.ए. ब्रांच, जालंधर में स्थापित किया गया है।चुनाव के दौरान विभिन्न मंजूरी जैसे हैलीकॉप्टर एवं हेलीपैड, व्हीकल परमिट (अंतर जिला) वीडियो वैन एवं लोकसभा क्षेत्र में व्हीकल प्रमिशन जिला चुनाव अधिकारी द्वारा दी जाएंगी जिसके लिए जिला स्तर पर स्थापित किए गए मंजूरी सैल में मंजीत सिंह मोबाइल नंबर 97817- 00067 और रजिंदर सिंह मोबाइल नंबर 98150-65174 पर संपर्क किया जा सकता है।जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर ने आगे बताया कि इसी तरह स्ट्रीट कार्नर मीटिंग और लाउड स्पीकर परमिट, एयर बैलून, अस्थाई पार्टी दफ्तर खोलने, जुलूस के दौरान लाउड स्पीकर, घर-घर अभियान, बैनर और झंडे, पोस्टर, होर्डिंग्स और वाहनों सहित यूनिपोल लाउड स्पीकर, व्हीकल परमिट, मीटिंग सहित लाउड स्पीकर, रैली की मंजूरी , पंफलेट बांटने की मंजूरी और लाउड स्पीकर परमिट प्रमिशन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जारी किए जाएंगे।उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली वीडियो वैन को चलाने की अनुमति मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब द्वारा दी जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित प्रमिशन सैल में अलग-अलग मंजूरियों के लिए नोडल अधिकारी सुनीता खिलान मोबाइल नंबर 98152-54526, विधानसभा क्षेत्र नकोदर के नोडल अधिकारी गुरदीप सिंह मोबाइल नंबर 70877-05100, विधानसभा क्षेत्र शाहकोट के नोडल अधिकारी कुलविंदर सिंह मोबाइल नंबर 98142-17785, विधानसभा क्षेत्र करतारपुर के नोडल अधिकारी डा. संजीव धवन मोबाइल नंबर 98724-22323, विधानसभा क्षेत्र जालंधर पश्चिम के नोडल अधिकारी हरजिंदर कुमार मोबाइल नंबर 81465-30980, विधानसभा क्षेत्र जालंधर सेंट्रल नोडल अधिकारी संजीव कुमार आनंद मोबाइल नंबर 86998-15112, विधानसभा क्षेत्र जालंधर उत्तरी के नोडल अधिकारी रविंदर कौर मोबाइल नंबर 98552-50199, विधानसभा क्षेत्र जालंधर कैंट के नोडल अधिकारी तजिंदर सिंह मोबाइल नंबर 98760-70358 और विधानसभा हलका आदमपुर के नोडल अधिकारी डा. गुरवीन सिंह से मोबाइल नंबर 97800-67900 पर संपर्क किया जा सकता है।जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर ने आगे कहा कि इसके अलावा चुनाव से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की स्वीकृति संबंधी आवेदन एनकोर प्रमिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की गई मंजूरी को संबंधित उम्मीदवार द्वारा ट्रैक भी किया जा सकता है और मंजूरी ऑनलाइन भी प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ढंग से मंजूरी प्राप्त करने के लिए 48 घंटे पूर्व तथा फिजीकल ढंग से मंजूरी प्राप्त करने के लिए 24 घंटे पूर्व आवेदन करना आवश्यक है।जिला चुनाव अधिकारी ने जिले के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान स्वीकृतियां जारी करते समय चुनाव नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित दलों एवं उम्मीदवारों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर पारदर्शी ढंग से स्वीकृतियां जारी की जाएं।

 

Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786