

जालंधर : बीते दिनों में पूर्व मंत्री सीनियर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक को लेकर एनआईए की एक टीम जालंधर पहुंची है। वही एनआईए की टीम द्वारा महानगर के उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क साधा गया है और एक-दो दिन में टीम इस मामले की गहनता से जांच करनी शुरू करेगी। आप को बता दें कि सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम इस केस को टेकओवर जल्द करेगी और पूरे मामले की इन्वेस्टिगेशन करने में जुड़ जाएगी। आतंकी हमले को ट्रेस करते हुए पुलिस द्वारा पहले जालंधर के दो आरोपियों को पकड़ा गया था। सूत्रों के मुताबिक उसके बाद मुख्य आरोपी सैदूल अमीन दिल्ली पुलिस और सेंटर टीम की एजेंसी के ज्वाइंट ऑपरेशन के चलते पकड़ा गया था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा प्रैस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य आरोपी को दिल्ली से पड़कर जालंधर लाया गया है और पुलिस इस आतंकी की हमले के मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं देश की केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने भी अपनी एंट्री जालंधर में कर जांच में जुट गई है। मुख्य आरोपी सैदूल अमीन की गिरफ्तारी बातों से जालंधर लाया गया और उसकी निशानदेही पर एक रॉकेट लांचर विस्फोटक सामग्री जालंधर के गांव शेखों के पास से पुलिस ने बरामद की थी। घटना की जिम्मेदारी पहले जीशान अख्तर और पाकिस्तान डॉन आईएसआई एजेंट शहजाद भट्टी ने ली थी लेकिन कुछ दिनों बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर अपने आप को इस घटना से और इन दोनों आरोपी जीशान और शहजाद भट्टी से अलग बताया था तो वही इन दोनों को मारने की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।इसके बारे में एनआईए की टीम अब पता कर रही है और जल्दी टेकओवर कर निया की टीम अब इस मामले की जनता से जांच कर कड़ी से कड़ी मिलाकर इस केस में जो भी आरोपी हैं उनको सामने लाने की तैयारी में जुट गई है। बहुत जल्द की पूर्व मंत्री सीनियर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया जाएगा








