जालंधर : ज्योति जागरण मंडल लाजवंती गार्डन नई दिल्ली के प्रधान अश्वनी घई महासचिव अरुण मल्होत्रा कोषाध्यक्ष राजीव राणा एवं उनके सभी मंडल के सदस्यों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य माता की चौकी का आयोजन चंचल पार्क में किया गया। इस मौक पर पूर्व प्रदेश महासचिव एवं डेलीगेट रमन विज ने कहा कि समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है इसलिए हमे सच्चे दिल से महामाई की भेंटे सुननी चाहिए और उसपर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है और ये ही हमारा प्रथम कर्तव्य है माता का आशीर्वाद लेने के लिए पूर्व प्रदेश महासचिव एवं डेलीगेट रमन विज, पूर्व पार्षद अनिल मित्तर, ज़िला कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं समाज के सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्ति पहुंचे।
निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है : रमन विज
previous post