

जालंधर : महानगर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के
निर्देशों पर जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा द्वारा चप्पे-चप्पे पर हाईटेक नाके लगाए गए हैं। इस ट्रैफिक पुलिस कर्मी और सीनियर पुलिस अधिकारी नाकेबंदी पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि शहर में शाम के समय बढ़ रही क्राइम व्यवस्था को रोकने के लिए नाकेबंदी की हुई है।
पुलिस अधिकारी आई पी एस अदित्या ने बताया कि शाम के समय क्राइम की वारदातों के काफी मामले सामने आ रहे थे, इसे भी चलते पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर आज मेन चौकों पर नाकेबंदी कर सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यह नाकेबंदी शाम 8 बजे तक रहेगी। इस दौरान नाके पर एसीपी, एडीसीपी, एसएचओ सहित कई पुलिस अधिकारी नाके पर तैनात है। उन्होंने बताया कि 31 नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस नाकेबंदी में 700 मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी आई पी एस अदित्या ने बताया कि शाम के समय क्राइम की वारदातों के काफी मामले सामने आ रहे थे, इसे भी चलते पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर आज मेन चौकों पर नाकेबंदी कर सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यह नाकेबंदी शाम 8 बजे तक रहेगी। इस दौरान नाके पर एसीपी, एडीसीपी, एसएचओ सहित कई पुलिस अधिकारी नाके पर तैनात है। उन्होंने बताया कि 31 नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस नाकेबंदी में 700 मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
You Might Be Interested In
- नॉर्थ विधायक बावा हैनरी ने अनिल कुमार नीटा के हक में वोट डालने की लोगो से की अपील
- जालन्धर : इंसानियत हुई शर्मसार चाचा ने 6 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
- पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के बड़े भाई रूप सिंह धूमल पंचतत्व में विलीन, अरविन्द धूमल ने दी मुखाग्नि।
- कमिश्नरेट और देहात पुलिस ने ‘भारत जोडो’ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक के बदले हुए रूट का विवरण किया जारी
- भगवान भोलेनाथ की कृपा से सारे संसार की मनोकामनाएं होती है पूरी : राकेश राठौर
- जिला परिषद का वर्ष 2025-26 के लिए 6.68 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पास

