

जालंधर : महानगर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के
निर्देशों पर जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा द्वारा चप्पे-चप्पे पर हाईटेक नाके लगाए गए हैं। इस ट्रैफिक पुलिस कर्मी और सीनियर पुलिस अधिकारी नाकेबंदी पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि शहर में शाम के समय बढ़ रही क्राइम व्यवस्था को रोकने के लिए नाकेबंदी की हुई है।
पुलिस अधिकारी आई पी एस अदित्या ने बताया कि शाम के समय क्राइम की वारदातों के काफी मामले सामने आ रहे थे, इसे भी चलते पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर आज मेन चौकों पर नाकेबंदी कर सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यह नाकेबंदी शाम 8 बजे तक रहेगी। इस दौरान नाके पर एसीपी, एडीसीपी, एसएचओ सहित कई पुलिस अधिकारी नाके पर तैनात है। उन्होंने बताया कि 31 नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस नाकेबंदी में 700 मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी आई पी एस अदित्या ने बताया कि शाम के समय क्राइम की वारदातों के काफी मामले सामने आ रहे थे, इसे भी चलते पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर आज मेन चौकों पर नाकेबंदी कर सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यह नाकेबंदी शाम 8 बजे तक रहेगी। इस दौरान नाके पर एसीपी, एडीसीपी, एसएचओ सहित कई पुलिस अधिकारी नाके पर तैनात है। उन्होंने बताया कि 31 नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस नाकेबंदी में 700 मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
You Might Be Interested In
- गुजरात के समुद्री तूफान से बच रामामंडी आये बच्चों और उनके परिवारो ने भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की व मनोज नन्ना का किया धन्यवाद
- Anti crime Anti Corruption Association Punjab की ओर से इमानदार अफसरों को किया जाएगा सम्मानित
- देहात पुलिस ने 3 साल के बाद वांछित जबरन वसूली करने वाले को किया काबू
- चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू
- जालंधर के गांव हो या शहर हर तरफ चन्नी की लहर : अवतार हैनरी
- पी.ए.पी. हैडक्वाटर जालंधर कैंट में मनाया 73वां वन महोत्सव एडीजीपी एम.एफ.फारूकी ने किया पौधारोपण
