जालंधर : भगवान वाल्मीकि मन्दिर 40 क्वाटर के चेयरमैन राज कुमार राजू व प्रधान पंकज सहोता की अध्यक्षता मे 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रसारण एवं अयोध्या मे मन्दिर दर्शन करने का निमंत्रण आर.एस.एस के अशोक जी व पंकज ढाडा देने पहुंचे।इस अवसर पर चेयरमैन राज कुमार राजू ने निमंत्रण स्वीकार कर बताया कि देश की आज़ादी के बाद पहली बार किसी केंद्र सरकार ने अयोध्या मे दुनिया का भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर पहला एयरपोर्ट बनाने का अच्छा इतिहासक फैंसला किया है।जिसको लेकर आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।इसलिए हम केंद्र सरकार का धन्यवाद करते है।जिसने पूरी दुनिया मे रहने वाले भगवान वाल्मीकि जी के उपासक को गौरवशाली पल दिये है।इस अवसर पर पर मन्दिर के प्रधान पंकज सहोता ने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को हमारे अर्जुन नगर भगवान वाल्मीकि मन्दिर मे भगवान राम जी के भव्य मन्दिर निर्माण पर एल.ई.डी स्क्रीन लगा कर भव्य लंगर लगाया जायेगा।क्यूकी अयोध्या मे बन रहे एयरपोर्ट एवं के मन्दिर निर्माण को लेकर बहुत उत्साह व ख़ुशी की लहर है।इसीलिए पूरे देश दुनिया मे 22 जनवरी को दीपावली जैसे माहौल बनेगा।इस मौके पर अशोक सरीन हिक्की,कुलदीप गिल,सुधीर भाटिया,अमित कुमार,रिची भाटिया,नन्नू भाटिया,काला राम,धर्मपाल,शिब्बू कुमार,आर्यन व अन्य मौजूद थे।