नई दिल्ली/जालंधर : केंद्र की मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री अमित शाह के अन्तर्गत चलने वाले सहकारीता मंत्रालय के राज्य मंत्री बी.एल वर्मा से जालंधर भाजपा के प्रधान सुशील शर्मा,महामंत्री राजेश कपूर,अशोक सरीन हिक्की व स्पोक्समैन सन्नी शर्मा उनके निवास स्थान पर मिले।इस बैठक के दौरान भाजपा नेताओ ने केंद्रीय मंत्री बी.एल वर्मा से पंजाब के लोगो को केंद्रीय सहकारीता मंत्रालय की योजनाओ का लाभ देने की गुहार लगाई।क्यूकी पंजाब सरकार के को-आपरेटिव बैंक नुकसान मे चल रहे है।जिसके चलते किसान,आढ़तीयो,सेल्फ हेल्प ग्रुप्स,डेरी फ़ारमर्स,पोल्ट्री फॉर्म,फिशिंग फार्मिंग,लघु उद्योग,कुटीर उद्योग,आर्ट एंड क्राफ्ट वाले,खाद व बीज बेचने वालो समेत सैकड़ों कारोबारियों को कोई लाभ पंजाब के सहकारिता विभाग के माध्यम से नही मिल रहा।जिसके चलते पंजाब किसानों समेत अन्य लोग पर क़र्ज़ा बढ़ता जा रहा है।जिसके चलते यह सब लोग परेशानियों का सामना करते हुए तनाव मे जीवन जीने को मजबूर है।जिनको खुशहाल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए क्यूकी पंजाब सरकार इन सब लोगो को सुविधा देने मे पंजाब सरकार फेल हो गयी है।इस विषय पर जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि किसान,डेरी फार्मर व अन्य लोगो को आर्थिक मज़बूती के लिए केंद्र सरकार के को-आपरेटिव बैंक व सहकारिता विभाग की सहुलते ज़मीनी स्तर पर लाना बेहद जरुरी है।तभी हमारे पंजाब के लोगो का जीवनस्तर बेहतर होगा।वही भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया किकेंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह व केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल वर्मा हर पंजाबी को आत्मनिर्भर कर काम देने वाला बनाना चाहते है।जिसको लेकर बी.एल वर्मा ने विश्वास दिलाया है कि पंजाब के लोगो के विकास के लिए कोई योजना केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय को दे मोदी सरकार उसको लागू करवाने के लिए हर प्रकार का सहयोग कर पंजाबियो को मजबूर नही मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।इस विषय पर महामंत्री राजेश कपूर ने बोलापंजाब मे केंद्र सरकार का सहकारिता मंत्रालय हर प्रकार से सहयोग करेगा।जिसको लेकर मंत्रालय के अधिकारियों का सहयोग लेकर सहकारिता विभाग से जुड़े लोगो के साथ संपर्क बनाकर जनता को लाभ देने की दिशा मे काम किया जायेगा।जिसके बाद जनता और केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय मे संवाद स्थापित कर पंजाब की प्रगति के नये मार्ग खोलेंगे।