जालन्धर : 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन दिवस पर वरुण मित्र कार्यालय, जी.टी रोड पास आईसीआईसीआई बैंक, मकसूदन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रीत खालसा, रमन बठला, राजेश शर्मा, रौनक खालसा ने ध्वजारोहण कर की। इस अवसर पर राष्ट्रगान और देशभक्ति के गीतों ने उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। ध्वजारोहण समारोह के बाद पार्षद के पति प्रीत खालसा और आर.के.वैष्णव ढाबे के मालिक रमन बाथला ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और भारत की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान रौनक खालसा ने भाषण देते हुए कहा कि हमारी कंपनी वरुण मित्र रेनवाटर हार्वेस्टिंग पंजाब के भूजल को बचाने का काम कर रही है और इस मौके पर वरुण मित्रा की ओर से बोलते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि उत्तर भारत में वरुण मित्रा ने लगभग 1000 से अधिक वर्षा जल संचयन भूखंड स्थापित किए गए हैं।जिससे करोड़ों लीटर बारिश का पानी हर साल साफ (फिल्टर) किया जा रहा है और भूमिगत किया जा रहा है। इस आयोजन की सारी व्यवस्था वरुण मित्र रेन वाटर हार्वेस्टिंग ने की थी। इस आयोजन में पवन कुमार,आदित्य शर्मा, रोहित शर्मा, राम किशन बिल्ला (अध्यक्ष), वरुण मित्रा के कर्मचारी शोभा रानी, पलक शर्मा, लीना, सिमरनप्रीत सिंह, विशाल कुमार, सूरज, रविंदर, चंदन , जैनंदन, हीरालाल, चाचा और शर्मा प्रथम अस्पताल के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।