एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने मुख्य कार्यलय के बाहर लगवाये पौधे

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर : एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने मुख्य कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे के पास पड़ते किनारों पर कई पौधे लगवाए गए इस मौके पर जानकारी देते हुए प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों ने कहा कि अधिक ऑक्सीजन देने वाले व छायादार पौधों को लगाया गया है जिसके तहत पौधरोपण हुआ तो आस पास के दुकानदारों ने देखभाल की शपथ ली।पेड़-पौधे से हमें जीवनदायिनी प्राण वायु के साथ तमाम दुर्लभ औषधियां, फल, फूल, व लकड़ी आदि चीजें सुगमता से प्राप्त होती हैं।पेड़ पौधों से तमाम जीव-जंतुओं को भोजन व रहने आश्रय मिलता है। पेड़ पौधे वर्षा करने में सहायक होते हैं, हमारे जीवन में पर्यावरण व पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इनकी अनदेखी से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है।इस मौके पर यशपाल सफरी,दलजीत अरोड़ा,ललित लवली,हीरा लाल,डॉ परवीन कुमार,लखविंदर सिंह,डॉ परमजीत सिंह,नरिंदर सैनी,राज कुमार,कुलदीप कौर,राजिंदर बॉबी,बलजीत कौर,देस राज,काला,सतीश मिगलानी,जसबीर सिंह व जसविंदर सिंह बिट्टू व हिमांशु उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786