जालंधर : समाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचता यकीनी बनाने के उद्देश्य से प्रशासन कल बुधवार से जिले भर में पैंशन सुविधा कैंपों का आयोजन कर जा रहा है, जिसमें योग्य लाभपातिरयों को बुढापा एवं अन्य वित्तीय योजनाओं का लाभ देने के लिए पैंशन फार्म भरे जाएगें। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीडीपीओ ब्लाक स्तर पर कैंप लगाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ ब्लाक जालंधर शहरी पैंशन सुविधा शिविर का आयोजन 17 अगस्त को दुआबा खालसा सीनियर सकैंडरी स्कूल, लडोवाली रोड में किया जा रहा है, जिसमें जालंधर सेंट्रल (ब्लॉक स्तर) के योग्य लाभार्थियों के पैंशन फॉर्म भरे जाएंगे। इसी प्रकार ब्लाक लोहियां खास का कैंप 24 अगस्त को गाँव नाहल के पंचायत घर में किया जायेगा, जिसमें गांव साबूवाल, करां राम सिंह, मानक, नसीरपुर, जमशेर, जलालपुर कलां, शेरगढ़ी, मुंडी शहरियां, मुंडी चौहलिया, गट्टा मंडी कासु के लाभार्थी पहुंच सकते है। जालंधर पूर्व और जालंधर पश्चिमी ब्लॉक कैंप 31 अगस्त को गुरुद्वारा सिंह सभा राममंडी और आर्य नगर करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किए जाएंगे ।जिसमें क्रमअनुसार रामामंडी, नंगल शामां, डकोहा, काकी पिंड, एकता नगर, जोगिंदर नगर और करतारपुर आर्य नगर के योग्य लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। जसप्रीत सिंह ने आगे बताया कि आदमपुर और भोगपुर ब्लाक के कैंप 7 सितंबर को रामगढ़िया गुरुद्वारा के पास बस स्टैंड आदमपुर और सीनियर सकैंडरी स्कूल बिनपालके में लगाए जाएगे, जिसमें आदमपुर (ब्लॉक स्तर) और बिनपालके, डल्ली, लोहारां, डल्ला, मिल्क कॉलोनी के योग्य लाभार्थियों के पैंशन फॉर्म भरे जाएंगे। शाहकोट व रुडका कलां के कैंप 14 सितंबर को प्राईमरी स्कूल सादिकपुर एवं ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर रुड़का कलां में लगाए जाएगे, जिसमें क्रम अनुसार सादिकपुर व रुडका कलां के लाभपातरियों के पैंशन फार्म भरे जाएंगे।
इसी प्रकार नैशनल कालेज फार गलर्ज महाविद्यालय, नकोदर में 21 सितम्बर को कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें नकोदर शहर के लाभार्थी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा 28 सितंबर को तहसील परिसर नूरमहल और सामुदायिक केंद्र फिल्लौर में पैंशन सुविधा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ क्रमअनुसार नूरमहल और फिल्लौर शहर के लोग उठा सकते है।
डिप्टी कमिशनर ने लोगों से सुबह 10 बजे से लगने वाले पैंशन सुविधा कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि इन कैंपों में बुढापा पैंशन, विधवाओं एवं आश्रित महिलाओं, आश्रित बच्चों एवं दिव्यांगों को वित्तीय सहायता के पैंशन फार्म भरने चाहिए। इन कैंपों में आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की कापी, मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवाओं और निराश्रित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना के लिए), यूडीआईडी दस्तावेज के साथ प्रमाण पत्र (विकलांग व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता के लिए) आदि दस्तावेज लाने को कहा ताकि आवेदकों के पैंशन फॉर्म मौके पर ही भरे जा सकें।