जालंधर : श्री वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से खिंगरा गेट में 11 दिसंबर को होने जा रही शिव परिवार एवं नव ग्रह मर्ति स्थापना के उपल्क्ष पर शोभायात्रा बडी धुमधाम से निकाली गई इस मौके पर श्री वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 11 दिसंबर,2023 दिन सोमवार को आरती पूजा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी इस के बाद प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत शिव भक्तों के लिए भण्डारा सुबह 11 बजे आरम्भ किया जायेगा । इस मौके पर प्रधान रमेश वर्मा ने कहा कि शिव परिवार की पूजा से घर में सुख-शांति बनी रहती है। सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है। शिव जी के परिवार में शिव जी का वाहन नंदी, देवी मां का वाहन शेर, गणेश जी का वाहन चूहा और कार्तिकेय स्वामी का वाहन मोर भी शामिल है। इनके साथ शिव जी ने अपने गले में नाग को धारण कर रखा है। ये सभी जीव एक-दूसरे के शत्रु हैं। फिर भी सभी एक साथ रहते हैं। शिव जी का परिवार जीवन को सुखी बनाने का सूत्र बताता है।
नव ग्रह की मूर्ति के बारे में दी जानकारी : पंडित रामप्रशाद मिश्रा
सूर्य ग्रह को आत्मा का कारक माना जाता है।चंद्रमा मन का कारक होता है।मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है।बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना जाता है।बृहस्पति ग्रह को भाग्य और धन का कारक माना जाता है।शुक्र ग्रह आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक हैं।शनि देव न्याय के देवता माने जाते हैं।राहु-केतु की शुभ स्थिति होने पर उच्च पदों की प्राप्ति होती है।आप सभी इलाका निवासी व शहरवासीको इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित रहे रूद्र सेना संगठन के प्रधान दिनेश कुमार ने श्री वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश वर्मा व समूची टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 11 दिसंबर को होने जा रही शिव परिवार एवं नव ग्रह मर्ति स्थापना पर सेवा में अपनी टीम सहित उपस्थित हो गई इस मौके पर मन्दिर के प्रधान रमेश वर्मा, चरणजीत अरोड़ा, नवीन खन्ना, अजय सहगल, पुष्प कोहली,भुवन मलहोत्रा, योगराज सेठ, सुरिंदर नंदा, बलराज पुरी, नन्नू पूरी, राजकुमार राजू,अनु सागर, मयंक , नीनू बहल, सुभाष, दिनेश खन्ना, मनु दीवान, मणि महेश मिडा,सुनील खन्ना,हजारी लाल पूरी, राजकूमार गुप्ता,सोनिया खन्ना, सुषमा वर्मा, ज्योति सेठ, रितिका वर्मा,विवा अरोड़ा, रक्षा पूरी, आशा बहल, सानिया,भारती मलहोत्रा,नेहा सागर, चित्रा रहेजा,अंजु ,देविका, मीनू दीवाना, नितीन दीवान, सविता नंदा, दीपिका, नूरी व अन्य मन्दिर के सदस्य व मोहल्ला निवासी उपस्थित रहे