अमृतसरः देहात पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में ड्रग और हथियारों की तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस को नशीले पदार्थ की तस्करी करने के 3 मामलों में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।2 मामलों में 5 किलो हेरोइन, 4 विदेशी पिस्तौल और एक वाहन जब्त किया गया है। एसएसपी स्वप्न शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों से चल रहे ऑपरेशन में पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली है जब हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। 28 जुलाई को गांव नेशता थाना घरिंडा से 5 किलो हेरोइन और 4 विदेशी पिस्टल बरामद की गई, जिसमें आगे की कार्रवाई की गई है।पकड़े गए तस्करों सुखदेव सिंह व जशनदीप सिंह, कुलवंत, करनदीप व हरजीत के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। ये पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में ड्रग्स सप्लाई करते थे।







