जालंधर : जालंधर रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन में आग लग गई आग की सूचना मिलते ही चारों तरफ मची अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि अमृतसर से दिल्ली जा रही शान-ए-पंजाब ट्रेन में आग लगी है।जानकारी के मुताबिक शान-ए-पंजाब ट्रेन लुधियाना में चावा पायल स्टेशन के पास पहुंची तो गाड़ी के टायर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद यह आग ट्रेन के डिब्बे में लग गई। आग वाले डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया और बड़े हादसे को टाल दिया गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंची हैं और घटना की छानबीन में जुट गई हैं। वहीं ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा अपनी -अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।