जालंधर ( एस के वर्मा ): पुलीस के व्यवहार व आचरण से परेशान शहरवासियो को लगातार पुलीस द्वारा तंग किए जाने की घटनाएँ सामने आने पर नाराज़ युवा नेता एडवोकेट हनी कंबोज ने जालंधर पुलीस की कार्यवाही पर नाराज़गी प्रकट करते हुए कहा कि शहर में बड़ी संख्या में लोगों के ग़लत पार्किंग के चालान काटे जा रहे है व गाड़ीयां टो कर ली जाती है जबकि शहर में पार्किंग की कोई भी व्यवस्था सरकार द्वारा लागू नहीं की गई है तो फिर पुलीस के पास कौनसा पैरामीटर है जिसके आधार पर ग़लत पार्किंग बताकर जनता के चालान काटे जा रहे हैं व गाड़ियाँ टों की जा रही है। कंबोज ने कहा कि ग़लत पार्किंग के चालान काटने से पहले शहर में लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाए जाए नही तो पुलीस के पास कोई अधिकार नहीं जनता के चालान काटने का । उन्होंने कहा कि भाग – भाग कर लोगों के चालान काटने वाली पुलीस को शहर के लाटरीबाज , सट्टेबाज़ व नशा तस्कर दिखाई नहीं देते जो पुलीस अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से अपने नाजायज कारोबार के जाल को फैला रहे है व युवा पिढी को नशे की धकेल रहे है। सरेआम शहर में पुलीस की नाक के नीचे से डकैती हो जाती है और पुलीस कुछ नहीं कर पाती इसका जवाब कौन देगा। हनी ने जालंधर पुलीस कमीशनर से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुलीस को जनता के चालान काटने के अलावा अपराधियों को पकड़ने , केस ट्रेस करने , सट्टेबाज़ों , लाटरीबाजों व नशा तस्करों पर कारवाई करने के आदेश दे ताकि लोगों का पुलीस प्रति विश्वास बन सके नहीं तो पुलीस व्यवहार के ख़िलाफ़ वे आवाज़ बुलंद करने को मजबूर होंगे ।