जालन्धर ( एस के वर्मा ): थानां न:2 की पुलिस पार्टी टीम ने 24 बोतल शराब सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जानकारी देते हुए थानां न:2 के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि कर्ण नामक का व्यक्ति
24 बोतल शराब को लेकर सप्लाई लेकर आदर्श नगर के पास खड़ा है गुप्त सूचना के आदर पर थानां न:2 की तरफ से पी बी 08 डी एल 0233 एक्टिवा सहित काबू किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्ण पुत्र प्रेम अम्बेदकर नगर के तौर पर हुई है पकड़े गए व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी गई है







