

जालन्धर / कपूरथला : सेंट्रल जेल से कपूरथला से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, अब एक बार दोबारा फिर तलाशी के दौरान कपूरथला जेल से कुछ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बैटरी आदि बरामद हुए हैं। वैसे तो अब जेलों में मोबाइल फोन मिलना आम बात नहीं है, इसके बावजूद कपूरथला जेल में रोजाना मोबाइल फोन आदि का मिलना चिंता का विषय बना हुआ है और इसी वजह से यह जेल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।बता दें कि कपूरथला की सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह बरामदगी जेल प्रशासन द्वारा औचक तलाशी के दौरान 7 मोबाइल फोन, 6 बैटरी और 4 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। जिसमें से 3 मोबाइल लावारिस हालत में मिले जिसे लेकर जेल प्रशासन ने कपूरथला की कोतवाली में 3 अज्ञात आरोपितों सहित 4 गिरफ्तार दोषियों के खिलाफ 52-ए कारागार अधिनियम के तहत कपूरथला के कोतवाली में 5 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।








