खरड़ ( व्यूरो ): पंजाब पुलिस का एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक महिला कांस्टेबल पर मामला दर्ज किया गया और वह महिला कांस्टेबल अपने विभाग को ही दोषी बना रही है और उसने कहा कि अगर उसे फंसाने के लिए जो सीसीटीवी फुटेज जनतक ना की गई तो वह 15 दिनों के बाद पीजीआई जसवीर कौर के घर के बाहर आत्महत्या कर लेगी। कॉन्स्टेबल हरिंदर कौर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल है व नाम ना बताने पर एक शिकायत दर्ज की थी, लेकिन जब उनका नाम सामने आया तो वह उससे मुकर गई और मेरा नाम सामने कर दिया।जिसके आधार पर उन पर सवा साल पहले एक मामला दर्ज कर लिया गया जोकि थाना खरड़ में है। इस मामले को लेकर उन पर कई धाराएं लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन पर मामला दर्ज किया गया है वह उन्हें दिखाई नहीं गई है। क्योंकि वह उसमें है ही नहीं। अब उनकी यह मांग है कि वह सीसीटीवी फुटेज जन तक की जाए। अन्यथा वह एआईजी जसवीर कौर के घर के बाहर आत्महत्या कर लेगी। क्योंकि वही एक ऐसा सबूत है जो उसे बेकसूर साबित करने के लिए काफी है।