जालंधर : रास्ता मुहल्ला मे श्री गणपति उत्सव कमेटी की तरफ से 10 वा विशाल गणपति उत्सव 19 सितम्बर 2023 को रास्ता मुहल्ला मे कार्यक्रम बड़ी धूमधाम गणपति बाप्पा की मूर्ति को ढ़ोल बाजो के साथ लाया गया इस शुभ मौके प्रधान विकास तलवाड़ ने कहा की पूरे देश में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर रास्ता मुहल्ला में गणपति बप्पा की मूर्ति का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया गणेश उत्सव भाद्रपद चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थापना से शुरू होकर चतुर्दशी के दिन विसर्जन तक चलता है और इस दौरान गणपति जी का विधिवध रूप से पूजन किया जाता है. श्री गणेश को मोदक, अकिंचन, दूर्वा, नैवेद्य बहुत ही प्रिय हैं, इसलिए इन 10 दिनों में उन्हें ये चीजें अवश्य चढ़ाई जाती है इस कार्यक्रम मे मोहनलाल छाबडा, बब्बू गुप्ता, निशु नायर, कीर्ति गोस्वामी, कुमार चाहत, सुमित अरोड़ा, गौरव, राजेश, शाम लाल, रामस्वरूप, टीटू, मुकेश शर्मा, नरेश, प्रिंस, करण, जतिन, पगटु, सोनू, कपिल, बिकुल, राणा, पोलू, अनमोल, लक्ष्य,साहिल गिल, अभी, राहुल,सोनू उपस्थित रहे
भगवान गणेश जी हिंदु धर्म में प्रथम दिवस के रूप में पूजनीय हैं : विकास तलवाड़
previous post