जालंधर : नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह में माता चिंतपूर्णी जी के बारे विवादित टिप्पणी करने वाले गायक मास्टर सलीम के ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई की माँग को लेकर संघर्ष कर रही शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में पार्टी द्वारा बुधवार को जालंधर के एसएसपी देहाती कार्यालय के बाहर राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन व धरने के ऐलान के बाद पूरे पंजाब में शिवसेना समेत अन्य सनातन धार्मिक संगठनों के भारी विरोध के बाद माँ भगवती का अपमान करने वाले गायक मास्टर सलीम पर जालंधर देहाती पुलिस के अधीन पड़ते थाना गोराया में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व सीनियर उपाध्यक्ष रजिंदर बिल्ला के बयानों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।स्थानीय सर्किट हाउस में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा व मैडम उषा माही के नेतृत्व में पूरे पंजाब से हज़ारों शिवसैनिक व् सनातन धर्म की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पहुँच कर मास्टर सलीम पर दर्ज हुए मुक़दमे को लेकर इसे सनातन धर्म प्रेमियों की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि सनातन धर्म के देवी देवताओं पर आए दिन की जाने वाली टिप्पणियाँ हरगिज़ बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।शिवसेना के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने कहा कि पूरे पंजाब में मास्टर सलीम के ख़िलाफ़ शिवसेना द्वारा किए गए आंदोलन को बड़े पैमाने पर बुद्धिजीवी वर्ग का समर्थन मिला है।वहीं शिवसेना राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कलाकारों व गायकों द्वारा आए दिन सनातन पर प्रहार करने के मामलों के ख़िलाफ़ आगे भी सनातन विरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ डटकर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे संघर्ष करती रहेगी।
मास्टर सलीम की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जलद बनाएँगे रणनीति : योगराज शर्मा, मैडम उषा माही
शिवसेना राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने मास्टर सलीम के ख़िलाफ़ दर्ज हुए मुक़दमे के बाद उसकी गिरफ़्तारी को लेकर लिए जाने वाले संघर्ष के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रदेश कमेटी की बैठक में अगली क़ानूनी कारवाई को तेज करने के लिए रणनीति तय की जाएगी।