जालंधर ( एस के वर्मा ): हिन्दू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बार-बार रोकने के प्रयासों के बावजूद भी भगवा धारियों द्वारा संत समाज के नेतृत्व में शहर में जोर शोर से विशाल रूप में भगवा मार्च निकाला गया। विशाल भगवा मार्च पटेल चौक स्थित साईं दास स्कूल के मैदान से निकाला गया। विशाल भगवा मार्च हिंदू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में निकाला गया। जिसमें संत समाज से महंत रविकांत, महंत भगवत दास, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी सजनानंद जी, महाराज महामंडलेश्वर बंसी दास जी, महामंडलेश्वर केशव दास जी, बाबा राज किशोर जी, विजय सिंह भारद्वाज, बाबा पवन दास, बाबा रघुनाथ राय , महंत सिया शरण जी, महंत मुरलीधर जी, महंत पवन राय जी , महंत रघुनाथ राय जी, महंत बलिराम जी, महंत जोगेश्वर जी ,महंत रामदास जी, महंत रघुनाथ राय ,महामंडलेश्वर ईश्वर दास, जी, महंत परमेश्वर दास ,स्वामी विश्वेश्वर दास जी ,निरंकारी समाज से संत पलविंदर सिंह जी , मास्टर सुखदेव सिंह, जी, अमरीक सिंह, रतन सिंह जी के नेतृत्व में शहर में विशाल भगवा मार्च निकाला गया । भगवा मार्च में प्रांत संयोजक मनोज नन्ना ने विधायक रमन अरोड़ा विधायक शीतल अंगूराल तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम तहसीलदार प्रवीण छिब्बर को मांग पत्र दिया। इस मौके पर बोलते हुए प्रांत संयोजक मनोज अन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले हिंदू मंदिर एक्ट बनाए जाने का वादा किया था। अब अरविंद केजरीवाल को हिंदुओं से किया गया वायदा जल्द पूर्ण किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि आज का विशाल भगवा मार्च भी शहर के तमाम धार्मिक सामाजिक संगठनों मंदिर कमेटियों संत समाज शहर वासियों द्वारा जल्द हिंदू मंदिर एक्ट बनाए जाने की मांग को लेकर निकाला गया है। हालांकि जिला प्रशासन ने हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर निकाले जाने वाले विशाल भगवा मार्च को रोकने के बहुत प्रयास किए। लेकिन हिंदू संगठनों में यहां इस बात को लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध रोष व्यापक था वही भगवा मार्च निकाले जाने को लेकर हिंदू संगठन दृढ़ संकल्पित दिखें और आखिरकार जिला प्रशासन को मजबूर होकर हिंदू संगठनों को भगवा मार्च निकाले जाने की अनुमति देनी ही पड़ी। जिसके उपरांत साईं दास स्कूल के मैदान से वाल्मीकि गेट, माई हीरा गेट , अड्डा टांडा , अड्डा होशियारपुर, खिंगरा गेट, पांच पीर चौक, प्रताप बाग चौक , फगवाड़ा गेट मार्केट, मिलाप चौक और अंत में श्रीराम चौक पर जाकर समापन हुआ। इस विशाल भगवा मार्च में मंदिर एक टीम के रुद्राक्ष शर्मा, हेमंत कुमार, रोहित अरोड़ा , संजीव शर्मा, आशु शर्मा, पंकज मोहन शर्मा, लकी अरोड़ा, गौरव शर्मा , गुरमीत निक्का, साहिल शर्मा ,रूद्र सेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा ,मोहित शर्मा, दिनेश कुमार, विशाल शर्मा, गौरव, संदीप वर्मा, रुषम शर्मा,लक्की बेदी,सुमेश शर्मा, विशाल, जोता सिंह, दीपक बठला, आशु पंडित, किशन लाल शर्मा, प्रदीप खुल्लर, दविंदर अरोड़ा, रविंदर अरोड़ा, संतोष शर्मा , ललित शर्मा, अरुण शर्मा, अजय मल्होत्रा ,गुरबख्श मदान, अधरव, इत्यादि भी उपस्थित रहे।
भगवा मार्च को बार-बार रोकने के प्रयासों के बावजूद भी शहर में जोरशोर से निकला विशाल भगवा मार्च
भगवा मार्च को बार-बार रोकने के प्रयासों के बावजूद भी शहर में जोरशोर से निकला विशाल भगवा मार्च
previous post